लड़की सुन,
लड़की सुन,
सपने देख,
इन हालातो के लिए अपने माथे मत टेक,
जानती हूँ यह करना है मुश्किल,
यह नही है असान,
बस तू हिम्मत मत हार।
टाँनाले की चेहरे पर एक दिन होगा विजय की मुस्कान;
जब लोग तेरे पंक काटे यह कह कर दुनिया क्या कहेगी? ,
जब तेरे ऊंचे खयालातों को नीचे दिखेंगे,
जब तुम्हारे प्रगतिशील सोच बांध करेंगे,
जब तुम्हारे सही अववस को अनसुुना कर देंगे,
इसके जैसे सौ मुश्किल तुम्हें सीमित करने मत दो,
हिम्मत मत हार।
अगर आपने आप में है विश्वास,
तो कुछ भी कर सकते हो,
क्योंकि बदलाव अभी नही तो; कभी नही,
क्यों कि हम लड़कियों को जीना इसी छोटे सोच वालो कि बीच में ही
तो कमल के जैसे खिलो, इस मैले पानी में भी
सबकी तुम सुनती ही हो पर तुम को कौन सुनेगा,
अगर सब बस चुप चाप सहते रहो तो ,यह भारत आगे कब बढेगा?,
हिम्मत मत हार।
दुनिया की क्यों सुनती हो?
क्या वह तुम्हारे साथ है, जब तुम सारी अनन्य सहती हो,
वो कहते है, ऐसा मत करो, वैसे मत करो,
मगर तुम मत डरो,
ऊँचे सपने तू देख,
पूरा करने केलिए मौके मिलेंगे अनेक,
अपनी ताकत को पहचान,
उस भगवान के लिए बहुत कीमती है तुम्हारी जान,
आपने आप को हमेशा दूसरों के शिकार होने मत दे,
तू माँ है, बीवी है, बेटी है, बेहेन है, सबकुछ है, पर अपने आप केलिए क्या है तू?
अपने काबिलियत पे तू कर विश्वास,
किसी को भी दबाने मत दे तुम्हरी आवाज़
हिम्मत मत हार।
जिस दिन पार करलेगी ये जीवन का इम्तेहान
उस दिन तू पा लेगी अपनी जीत,
हिम्मत मत हार,
सुन लड़की।